धुरकी(गढ़वा): धुरकी प्रखंड के कुंबाकला गांव के लोगों ने विद्यालय के शिक्षकों की मनमानी के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है. ग्रामीण बलवंत कुमार यादव, श्यामबिहारी यादव, संदेश यादव, अनमोल यादव, रामगति यादव आदि ने शिकायत की कि उनके गांव के विद्यालय के शिक्षक न तो समय पर विद्यालय आते हैं और न ही बच्चों को पढ़ाते हैं.
उन्होंने कहा कि बुधवार को 12 बजे तक छह में से चार शिक्षक विद्यालय नहीं पहुंचे थे. उन्होंने विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाध्यापक पर बच्चों की पूरी तरह अनदेखी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़नेवाले बच्चे अभी भी फर्श पर बैठ कर पढ़ते हैं. समय पर विद्यालय नहीं आने के कारण बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पाती है. उन्होंने जिला शिक्षा अधीक्षक से इस मामले में जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है.