13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लंबित नियुक्ति प्रक्रिया पर कार्रवाई की मांग

गढ़वा: सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिये संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति नहीं किये जाने की शिकायत की है. इस संबंध में श्री सिंह ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर इसके लिए जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति गढ़वा […]

गढ़वा: सामाजिक कार्यकर्ता सोनू सिंह ने झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन द्वारा विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिये संविदा के आधार पर नियुक्ति के लिए निकाले गये विज्ञापन के अनुसार नियुक्ति नहीं किये जाने की शिकायत की है.

इस संबंध में श्री सिंह ने उपायुक्त गढ़वा को आवेदन देकर इसके लिए जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति गढ़वा की लापरवाही बताया है. साथ ही रिक्ति के आधार पर नियुक्ति नहीं किये जाने के कारण गढ़वा जिले के कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में आवश्यकता के अनुरूप कर्मियों की कमी झेलनी पड़ रही है.

श्री सिंह ने कहा कि जिला ग्रामीण स्वास्थ्य समिति गढ़वा ने नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों से आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग से 400-400 रुपये तथा आरक्षित वर्ग से 200-200 रुपये की राशि की वसूली भी कर ली. बावजूद इसके अभ्यर्थियों को नियुक्ति का अवसर नहीं दिया गया. उन्होंने उपायुक्त से लंबित नियुक्ति की प्रक्रिया को पूर्ण कराने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें