वार्ड सदस्य की मौत
रमना(गढ़वा) : रमना थाना के बुल्का निवासी सह वार्ड सात की वार्ड सदस्य सुमंती देवी(55वर्ष) की मौत लकवा से हो गयी. मृतका का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. मौत की सूचना के बाद बुल्का पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने परिजनों को शोक सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने एक हजार रुपये नकद व […]
रमना(गढ़वा) : रमना थाना के बुल्का निवासी सह वार्ड सात की वार्ड सदस्य सुमंती देवी(55वर्ष) की मौत लकवा से हो गयी. मृतका का अंतिम संस्कार गांव में ही किया गया. मौत की सूचना के बाद बुल्का पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने परिजनों को शोक सांत्वना दी. साथ ही उन्होंने एक हजार रुपये नकद व 50 किलो अनाज उपलब्ध कराया.