गढ़वा : जंगल के लिए मशहूर गढ़वा जिला तेजी से जंगल विहीन होने की दिशा में अग्रसर है. जिले के कई प्रखंडों में तो जंगलों का अस्तित्व काफी वर्ष पहले ही समाप्त हो गया है. लेकिन जिन प्रखंडों के कुछ इलाके में अभी कुछ जंगल बचे हुए हैं, वहां भी तेजी से वनों की कटाई जारी है.
वन विभाग और उसका पूरा नेटवर्क तथा ग्रामीणों को लेकर बनायी गयी वन सुरक्षा समिति सब इस मामले में पूरी तरह से अनुपयोगी साबित हो रहे हैं. एक तरफ वन विभाग प्रतिवर्ष वन को फिर से आबाद करने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर पौधारोपण कर रहा है. दूसरी ओर जंगल में तैयार कीमती लकड़ी धड़ल्ले से वन माफिया काट कर उसे ढो रहे हैं.
लकड़ी कटाई के खिलाफ वन एवं पर्यावरण विभाग ने इतने सख्त कानून बनाये हैं, लेकिन वन माफियाओं के आगे यह सब कानून बेकार साबित हो रहा है. स्थिति यह बनती जा रही है कि छत्तीसगढ़ एवं यूपी की सीमा से सटे जिले के कुछ प्रखंडों में अभी जो कुछ वन दिख रहे हैं. कुछ दिनों में उसका अस्तित्व भी समाप्त हो जायेगा.
इसके कारण आनेवाली पीढ़ी के लिए जंगल के नाम पर कुछ नहीं बच पायेगा. इस क्रम में जिले के प्रखंडों में वन की स्थिति पर रिपोर्ट प्रकाशित कर उसकी स्थिति को सरकार व आम लोगों के सामने रखने का प्रयास किया जा रहा है.