गढ़वा : गढ़वा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पद के लिए गुरुवार को कराये गये मतदान में अनिल पांडेय अपने प्रतिद्वंदी सोनी गुप्ता को चार मतों से पराजित कर उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. वार्ड सात के पार्षद अनिल पांडेय को इस चुनाव में कुल 12 मत तथा वार्ड 20 की पार्षद सोनी गुप्ता को आठ मत मिले.
समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र भवन में संपन्न हुए इस चुनाव में सभी 20 पार्षदों ने मतदान में हिस्सा लिया. अनिल पांडेय के प्रस्तावक वार्ड छह के पार्षद अमरदीप बैठा तथा समर्थक वार्ड आठ की पार्षद सत्यवती देवी थी. वहीं सोनी गुप्ता के प्रस्तावक वार्ड नौ के पार्षद रश्मि सिन्हा व समर्थक वार्ड 14 के पार्षद मो इस्लाम थे.
चुनाव संपन्न होने के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता डीडी उरांव ने परिणाम की घोषणा करते हुए श्री पांडेय को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस अवसर पर उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आरपी सिन्हा, उप विकास आयुक्त रविंद्र प्रसाद सिंह, उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुनीलदत्त खाखा, गढ़वा एसडीओ राजीव रंजन, एसडीपीओ श्रवण कुमार, गढ़वा सीओ प्रमोद कु मार झा, मेराल बीडीओ किरण सोरेंग आदि उपस्थित थे.