ओके…..कदाचारमुक्त परीक्षा कराने की अपील
उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन16जीडब्ल्यूपीएच11-कार्यशाला मंे उपस्थित डीइओ व ट्रेनरगढ़वा. माध्यमिक स्तरीय शिक्षण एवं मूल्यांकन उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन गोविंद उच्च विद्यालय में किया गया. दो दिवसीय इस कार्यशाला का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने किया. उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रथम दिन 10 के शिक्षकों को विज्ञान, गणित, अंगरेजी विषय से संबंंधित प्रशिक्षण दिया गया. […]
उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन16जीडब्ल्यूपीएच11-कार्यशाला मंे उपस्थित डीइओ व ट्रेनरगढ़वा. माध्यमिक स्तरीय शिक्षण एवं मूल्यांकन उन्मूखीकरण कार्यशाला का आयोजन गोविंद उच्च विद्यालय में किया गया. दो दिवसीय इस कार्यशाला का उदघाटन जिला शिक्षा पदाधिकारी रामयतन राम ने किया. उन्मुखीकरण कार्यक्रम के प्रथम दिन 10 के शिक्षकों को विज्ञान, गणित, अंगरेजी विषय से संबंंधित प्रशिक्षण दिया गया. वहीं बुधवार को इंटरमीडिएट का प्रशिक्षण दिया गया. उदघाटन मौके पर डीइओ श्रीराम ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में बच्चों को शत-प्रतिशत सफलता दिलाने व कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए संकल्प लेने की आवश्यकता है. इस मौके पर मास्टर ट्रेनर राकेश तिवारी व सत्येंद्र तिवारी ने प्रशिक्षण दिया. इस अवसर पर अरुण वर्मा, नवनीत सिन्हा, सुजीत तिवारी आदि उपस्थित थे.डीइओ ने छात्रों की कक्षा लीडीइओ रामयतन राम ने मंगलवार को गोविंद उवि के 10वीं के छात्रों की कक्षाएं ली. अचानक पहुंचे डीइओ ने छात्रों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि छात्र ही देश के भविष्य हैं, इसलिए उन्हें गंभीरता से एकाग्रचित होकर पढ़ाई करनी चाहिए.