ओके….बाईपास निर्माण को लेकर मंाग पत्र सौंपा
नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने डीसी को सौंपा छह सूत्री मांगपत्र16जीडब्ल्यूपीएच14-मांगपत्र सौंपते नपं उपाध्यक्षगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने मंगलवार को उपायुक्त को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें दानरो नदी किनारे मिनी बाइपास सड़क का निर्माण करने, सहिजना में एक व्यक्ति विशेष की ओर से सब्जी मार्केट के पास अतिक्रमित खासमहल की […]
नगर पंचायत उपाध्यक्ष ने डीसी को सौंपा छह सूत्री मांगपत्र16जीडब्ल्यूपीएच14-मांगपत्र सौंपते नपं उपाध्यक्षगढ़वा. गढ़वा नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय ने मंगलवार को उपायुक्त को छह सूत्री मांग पत्र सौंपा. इसमें दानरो नदी किनारे मिनी बाइपास सड़क का निर्माण करने, सहिजना में एक व्यक्ति विशेष की ओर से सब्जी मार्केट के पास अतिक्रमित खासमहल की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने, स्टेडियम का निर्माण करने, गाड़ी पार्किंग के लिए स्थान निर्धारित करने, नगर पंचायत को नगर परिषद् में बदलने तथा समाहरणालय, अनुमंडल कार्यालय व अधिवक्ता संध में पेशाबघर की व्यवस्था करने की मांग शामिल है. श्री पांडेय ने बताया कि उपायुक्त ने उन्हें सकारात्मक आश्वासन दिया है.