नीलगायों ने फसल को रौंदा

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड का गांव इन दिनों नीलगाय के आतंक से परेशान है. नीलगायों द्वारा फसलों को रौंद कर या खाकर उन्हें बरबाद किया जा रहा है. यह आतंक पिछले एक सप्ताह से यथावत है. प्रखंड के दुसइया, झुनका, घघरी गांव की सीमा में समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश के सोनभद्र जिला से इन नीलगायों का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2014 7:02 PM

सगमा(गढ़वा). सगमा प्रखंड का गांव इन दिनों नीलगाय के आतंक से परेशान है. नीलगायों द्वारा फसलों को रौंद कर या खाकर उन्हें बरबाद किया जा रहा है. यह आतंक पिछले एक सप्ताह से यथावत है. प्रखंड के दुसइया, झुनका, घघरी गांव की सीमा में समीपवर्ती राज्य उतर प्रदेश के सोनभद्र जिला से इन नीलगायों का आना शुरू हो गया है. इससे करीब 10 एकड़ से ऊपर खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानों द्वारा खेतों में लगे आलू, टमाटर, अरहर आदि की फ सल नष्ट हो गयी है. इस बाबत प्रभावित किसानों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी है. लेकिन नीलगायों से छुटकारा दिलाने को लेकर विभाग अभी तक जगा नहीं है. जिन किसानों की फसल को नीलगायों ने प्रभावित किया हैं, उनमें प्रेमचंद राम, दीनानाथ राम, अशोक चौबे, रामाधार यादव, बजरंगी कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, योगेंद्र बैठा आदि शामिल है.

Next Article

Exit mobile version