1…24 नहीं, 14 टेबल ही लगेंगे मतगणना में

गढ़वा. राज्य निर्वाचन की ओर से प्राप्त निर्देश के अनुसार मतगणना के समय अब 14 टेबल ही लगाये जायेंगे. इन्हीं टेबलों से मतों की गिनती की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पहले उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 24 टेबल लगाये जाने की बात कही थी. लेकिन निर्वाचन आयोग से इसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2014 6:01 PM

गढ़वा. राज्य निर्वाचन की ओर से प्राप्त निर्देश के अनुसार मतगणना के समय अब 14 टेबल ही लगाये जायेंगे. इन्हीं टेबलों से मतों की गिनती की जायेगी. उल्लेखनीय है कि पहले उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने 24 टेबल लगाये जाने की बात कही थी. लेकिन निर्वाचन आयोग से इसकी अनुमति नहीं मिलने के बाद अब गढ़वा एवं भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों को इस आशय की सूचना दी जा रही है.वेब कास्टिंग प्रणाली के लिए कमेटी गठितउपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से समाहरणालय परिसर में वेबकास्टिंग प्रणाली लागू करने के निर्देश दिये हैं. इसके लिए एक कमेटी गठित की गयी है. गठित कमेटी में जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं पीएमआरडीएफ चंद्रशेखर गेहिया होंगे. उपायुक्त की ओर से निर्देश दिया गया है कि प्रथम चरण में उपायुक्त कार्यालय, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला परिवहन कार्यालय, जिला राजस्व कार्यालय, जिला निबंधन कार्यालय, जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एवं जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में इस प्रणाली को लागू किया जाये.स्वच्छ पेयजल के लिए आरओ लगंेगेसमाहरणालय में पीने के स्वच्छ पानी के लिए आरओ मशीन लगाने के निर्देश दिये गये हैं. उपायुक्त ने कहा कि उनके स्वागत कक्ष के अलावे डीआरडीए, जिला राजस्व कार्यालय, शिक्षा विभाग कार्यालय में स्वच्छ पीने के पानी की व्यवस्था के लिए आरओ लगायी जायेगी.स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर बैठक 19 कोउपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने गढ़वा जिले में चल रही राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना की समीक्षा को लेकर 19 दिसंबर को एक बैठक बुलायी है. साथ ही इसी दिन एनएच निर्माण कार्य के प्रगति की समीक्षा भी होगी.

Next Article

Exit mobile version