छात्रों की निर्मम हत्या पर खेल संघ ने शोक जताया
17जीडब्लूपीएच1-शोक सभा में खेल संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ीप्रतिनिधि,गढ़वा.सरहद के उस पार पेशावर में एक आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों के लिये संवेदना की झलक गढ़वा में भी देखने को मिली. गढ़वा जिला ओलंपिक संघ द्वारा स्थानीय बालिका मवि के मैदान में जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन अमृत शुक्ला के अध्यक्षता में एक […]
17जीडब्लूपीएच1-शोक सभा में खेल संघ के पदाधिकारी व खिलाड़ीप्रतिनिधि,गढ़वा.सरहद के उस पार पेशावर में एक आतंकी हमले में मारे गये स्कूली बच्चों के लिये संवेदना की झलक गढ़वा में भी देखने को मिली. गढ़वा जिला ओलंपिक संघ द्वारा स्थानीय बालिका मवि के मैदान में जिला एथलेटिक्स संघ के चेयरमैन अमृत शुक्ला के अध्यक्षता में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. इसमें आतंकी हमले में मारे गये छात्रों व शिक्षकों के प्रति संवेदना व्यक्त की गयी. शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गयी. इस मौके पर भाजपा नेता अलखनाथ पांडेय भी उपस्थित थे. शोकसभा में वक्ताओं ने विद्यालय में आतंकियों द्वारा किये गये हमले की तीव्र भर्त्सना की गयी. वक्ताओं ने कहा कि इस हमले के बाद यह साफ हो गया है कि पूरे दुनिया को आतंक के विरूद्ध एकजूट होकर मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है. शोकसभा में ओलंपिक संघ के महासचिव आलोक मिश्रा,कार्यकारी अध्यक्ष उदय नारायण तिवारी, जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष जीनाहुद्दीन खान,कौशलेस तिवारी, चंद्रबहादूर सिंह,जगरनाथ राम,दीपक शर्मा, राकेश कुमार,अशोक विश्वकर्मा,मनोज संसाई,संजय प्रताप देव, संदीप पांडेय,उपेंद्र राम,मुमताज खां,आबिद अंसारी सहित 13 विद्यालय के छात्र-छात्रा उपस्थित थे.