ब्राइट फ्यूचर व डीएवी की टीम विजयी
प्रतिनिधि,गढ़वा. 15वां जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गये दो लीग मैच में ब्राइट फ्यूचर गढ़वा व डीएवी नगरऊंटारी की टीम ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच ब्राईट फ्यूचर एवं एलपी एकेडमी के बीच खेला गया. ब्राईट फ्यूचर की टीम ने पहले बल्लेेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात […]
प्रतिनिधि,गढ़वा. 15वां जिला अंतर स्कूल क्रिकेट प्रतियोगिता के खेले गये दो लीग मैच में ब्राइट फ्यूचर गढ़वा व डीएवी नगरऊंटारी की टीम ने जीत दर्ज कर अगले चक्र में प्रवेश किया. पहला मैच ब्राईट फ्यूचर एवं एलपी एकेडमी के बीच खेला गया. ब्राईट फ्यूचर की टीम ने पहले बल्लेेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात विकेट खोकर 102 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी एलपी एकेडमी की टीम 11.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 86 रन ही बना सकी. एलपी एकेडमी के मोहसीन रजा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. दूसरा मैच डीएवी नगरऊंटारी एवं भारतीय शिक्षा निकेतन के बीच खेला गया. डीएवी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 127 रन बनाये. जवाबी पारी खेलने उतरी भारतीय शिक्षा निकेतन की टीम 13 ओवर में सभी विकेट खोकर 84 रन ही बना सकी.मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डभएवी के विक्की सिंह को दिया गया.