अंचल कार्यालय में लगी आग
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव अंचल कार्यालय के स्टोर रूम में मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे अचानक आग लग गयी. आग लग जाने से स्टोर रूम में रखे गये राजस्व से संबंधित दस्तावेज एवं कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गया. रात 10 बजे सूचना मिलने के बाद गढ़वा से दमकल विभाग के कर्मचारी दमकल […]
मझिआंव(गढ़वा) : मझिआंव अंचल कार्यालय के स्टोर रूम में मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे अचानक आग लग गयी. आग लग जाने से स्टोर रूम में रखे गये राजस्व से संबंधित दस्तावेज एवं कई महत्वपूर्ण कागजात जल कर राख हो गया.
रात 10 बजे सूचना मिलने के बाद गढ़वा से दमकल विभाग के कर्मचारी दमकल वाहन के साथ अंचल कार्यालय पहुंच कर आग पर काबू पाया.
इससे स्टोर रूम के बगल में नजारत में रखा गया कागजात जलने से बच गया. इस बीच आग लगने की सूचना के बाद सीओ कालीदास मुंडा, बीडीओ नीतीन शिवम, डंडा बीडीओ एवं चिनिया बीडीओ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. समाचार के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बगल में स्थित रेफरल अस्पताल में डय़ूटी पर जा रही महिला कर्मचारियों ने अंचल कार्यालय से धुआं उठते देखा. तब आसपास के लोगों की इसकी जानकारी दी गयी. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना बीडीओ व सीओ को दी. तब तक धुआं आग की लपट में बदल गया था. आग बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने स्वयं पहल कर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया. लेकिन आग की लपट तबतक नजारत रूम तक पहुंच गयी थी. इसी बीच दमकल विभाग द्वारा आग पर काबू पाया गया.