पुलिस के पहुंचने से पूर्व भागे उग्रवादी
रंका(गढ़वा). रंका थाना क्षेत्र के तेनुडीह के जंगल में पुलिस ने उग्रवादियों के विरुद्ध कॉबिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेनुडीह और बानुटीकर के जंगल में बीच टीपीसी कमांडर नितांतजी अपने दस्ते के साथ खाना खा रहा है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जेके ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस […]
रंका(गढ़वा). रंका थाना क्षेत्र के तेनुडीह के जंगल में पुलिस ने उग्रवादियों के विरुद्ध कॉबिंग ऑपरेशन चलाया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तेनुडीह और बानुटीकर के जंगल में बीच टीपीसी कमांडर नितांतजी अपने दस्ते के साथ खाना खा रहा है. इसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी जेके ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस ने उन्हें घेरने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही उग्रवादी वहां से भाग निकले. उग्रवादियों की संख्या 28 बतायी गयी.