प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरा पड़ा है गढ़वा जिला

गढ़वा :दो दिवसीय गढ़वा जिला एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन किया गया. प्रतियोगिता में आरके पब्लिक स्कूल को ओवर ऑल चैंपिंयस का खिताब मुख्य अतिथि उतरी वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने दिया. प्रतियोगिता में शामिल 234 प्रतिभागियों में से 70 खिलाड़ियों का चयन किया गया. सभी चयनित खिलाड़ी को मेडल व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 11:24 AM

गढ़वा :दो दिवसीय गढ़वा जिला एथलेटिक्स चयन प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन किया गया. प्रतियोगिता में आरके पब्लिक स्कूल को ओवर ऑल चैंपिंयस का खिताब मुख्य अतिथि उतरी वन प्रमंडल पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा ने दिया. प्रतियोगिता में शामिल 234 प्रतिभागियों में से 70 खिलाड़ियों का चयन किया गया.

सभी चयनित खिलाड़ी को मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि डीएफओ संजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गढ़वा जिला प्रतिभावान खिलाड़ियों से भरा पड़ा है. इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में प्रतियोगी भावनाएं जागृत होती हैं और उनमें खेल के प्रति ललक बढ़ता है. ऐसा आयोजन जिले के हर प्रखंडों में होना चाहिए, जिससे छुपी हुई प्रतिभाएं निखर कर सामने आये. समापन समारोह की अध्यक्षता ओलिंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष उदय नारायण तिवारी व संचालन एथलेटिक्स संघ के सचिव

आलोक मिश्र ने किया. इस अवसर वर कोषाध्यक्ष जीनाहुद्दीन खान, खेल शिक्षक बीबी कुमार, कौसलेश तिवारी, विकास पांडेय, राकेश कुमार, संजय प्रताप देव, अरविंद दुबे, उपेंद्र राम, एचए गिलानी, सुधीर लकड़ा, प्रिंस धीरज, संदीप पांडेय, दीपक कुमार, जगरनाथ राम, मनोज संसाई, जितेंद्र कुमार, ओमप्रकाश भारती, आबिद हुसैन सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version