270 गरीबों को मिला कंबल
एसआइएस बेलचंपा ने 31वां दीक्षांत समारोह धूमधाम मनाया19जीडब्ल्यूपीएच18- असहायांे के बीच कंबल वितरित करते एसआइएस के अधिकारीगढ़वा. सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज(इंडिया) के केंद्रीय प्रशिक्षण कंेद्र बेलचंपा में गे्रजुएट ट्रेनिंग ऑफिसर के 31वां बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 270 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. […]
एसआइएस बेलचंपा ने 31वां दीक्षांत समारोह धूमधाम मनाया19जीडब्ल्यूपीएच18- असहायांे के बीच कंबल वितरित करते एसआइएस के अधिकारीगढ़वा. सिक्यूरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज(इंडिया) के केंद्रीय प्रशिक्षण कंेद्र बेलचंपा में गे्रजुएट ट्रेनिंग ऑफिसर के 31वां बैच का दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 270 गरीब व असहाय लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. दीक्षांत समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि कर्नल राजीव ग्रोवर ने शहीदांे को श्रद्धांजलि अर्पित की. तत्पश्चात प्रशिक्षणार्थियों ने परेड की सलामी ली. इस मौके पर मुख्य अतिथि कर्नल राजीव ग्रोवर ने परेड में शामिल प्रशिक्षणार्थियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि प्रशिक्षण उनके भविष्य का आधार है. यह आगे चल कर मार्गदर्शक का कार्य करती है. इसलिए इस आधार पर प्रशिक्षणार्थियों को अपने लगन, मेहनत, ईमानदारी व समर्पण के बल पर अपना भविष्य बनाना चाहिए. तत्पश्चात सभी प्रशिक्षणार्थियों को रैंक पहना कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर आसपास के गांव नावाडीह, दरमी, बेलचंपा, सीदे तथा रेहला से आये गरीब व असहाय 270 लोगों के बीच परिचालन अधिकारी ऋतुराज सिन्हा ने कंबल का वितरण किया. इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में तापस चौधरी, कर्नल पीके धर, कर्नल मानसिंह, ब्रिगेडियर कारनिक, उपाध्यक्ष आरपी सिंह, समादेष्टा रामधारी सिंह, जलेश शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे. दीक्षांत समारोह में ग्रेजुएट ट्रेनिंग ऑफिसर के 25 लोग शामिल थे. इनमें तीन युवती भी शामिल हैं. धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष आरपी सिंह व समादेष्टा रामधारी सिंह ने किया.