डीलर को हटाने के लिए डीसी से मिले ग्रामीण
उपायुक्त ने कार्रवाई का दिया आश्वासन19जीडब्ल्यूपीएच4- ग्रामीणों से बात करते उपायुक्तगढ़वा. कांडी प्रखंड के बरवाडीह गांव के डीलर द्बारा खाद्यान्न वितरण में किये जा रहे अनियमितता को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात की. समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों से बात करते हुए उपायुक्त ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर […]
उपायुक्त ने कार्रवाई का दिया आश्वासन19जीडब्ल्यूपीएच4- ग्रामीणों से बात करते उपायुक्तगढ़वा. कांडी प्रखंड के बरवाडीह गांव के डीलर द्बारा खाद्यान्न वितरण में किये जा रहे अनियमितता को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात की. समाहरणालय पहुंचे ग्रामीणों से बात करते हुए उपायुक्त ने उन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है. इस अवसर पर ग्रामीणों ने बताया कि डीलर रामनरेश राम अब तक अनियमितता के मामले में पांच बार निलंबित हो चुका है, इसके बावजूद उसकी कार्यप्रणाली मंे सुधार नहीं हो रहा है. डीलर एक तो खाद्यान्न नहीं देता है, साथ ही उसका ग्राहकों के साथ व्यवहार भी काफी खराब है. उन्होंने कहा कि वे लोग कई बार संबंधित अधिकारियों से मिल कर कार्रवाई के लिए गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है. उपायुक्त को दिये आवेदन में ग्रामीण बबन राम, सीता राम, सुदर्शन राम, रामप्रवेश राम, दरोगा राम, रामपति महतो, अब्दुल कलाम, उमेश मेहता, रामआशिष राम, राजेंद्र मेहता, मुनी राम, शंकर मेहता आदि शामिल हैं.दो दिन के अंदर जांच के निर्देशउपायुक्त ने बरवाडीह के ग्रामीणों से बात करनी उनकी समस्या सुनी. इसके पश्चात उन्होंने एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा व जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशिनाथ चौबे को बुला कर दो दिन के अंदर पूरे मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिये.