जनगणना सुधार को लेकर प्रशिक्षण

रंका(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 पर विस्तार से जानकारी दी गयी. इसमें पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक एवं बीडीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी सिंह एवं मार्कंडेय तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 19, 2014 7:02 PM

रंका(गढ़वा). प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक, आर्थिक एवं जातीय जनगणना 2011 पर विस्तार से जानकारी दी गयी. इसमें पंचायत सचिव, मुखिया, रोजगार सेवक एवं बीडीसी सदस्यों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षक कृष्ण मुरारी सिंह एवं मार्कंडेय तिवारी ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि जनगणना 2011 को लेकर सुधार के लिए यदि कोई परिवार आपत्ति दर्ज कराता है, या कोई डाटा को जोड़वाना चाहता है, तो उसके आवेदन को पंचायत सचिव के पास जमा कराना होगा. साथ ही आवेदक द्वारा दिये गये सुधार को डाटा में पुन लोड किया जा सकेगा. इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी विनोद कुमार सिंह, मुखिया महिता गुप्ता, बीडीसी शिवशंकर राम, मुखिया अनिल चंद्रवंशी, पंचायत सेवक शिवशंकर ठाकुर, रामनाथ सिंह, नवल यादव आदि उपस्थित थे.