ओके….इंडियन पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव मना(फोटो)
20जीडब्ल्यूपीएच13-प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथिगढ़वा. इंडियन पब्लिक स्कूल सोनपुरवा मंे शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी व विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गोंड़ ने किया. इसके पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के बीच स्वीट रेस, बैलून फोड़, मेढक दौड़, सूई धागा रेस, […]
20जीडब्ल्यूपीएच13-प्रतियोगिता का उदघाटन करते अतिथिगढ़वा. इंडियन पब्लिक स्कूल सोनपुरवा मंे शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन जिला पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत तिवारी व विद्यालय के निदेशक चंदन कुमार गोंड़ ने किया. इसके पश्चात खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों के बीच स्वीट रेस, बैलून फोड़, मेढक दौड़, सूई धागा रेस, स्पून रेस, 100 मीटर दौड़, घड़ा फोड़ आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. इस मौके पर मुख्य अतिथि उमाकांत तिवारी ने कहा कि वर्तमान समय प्रतियोगिता का ही है. इसमें जो सफल होगा, वह आगे बढ़ेगा. कार्यक्रम में प्राचार्य सुरेश श्रीवास्तव, अभिषेक कुमार, फहमीदा बानो, अंजू चौबे, कविता कुमारी, शमीमा खातून, रेशमी कुमारी, लवली तिवारी आदि उपस्थित थे.