अलाव की व्यवस्था करायी गयी
21जीडब्लूपीएच9-अलाव के लिए लकड़ी ले जाते लोगभंडरिया(गढ़वा). भंडरिया में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सीओ अभय कुमार झा के निर्देश पर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों ने की है. सीओ ने बताया कि पिछले दिनों बारिश होने के बाद शीतलहरी को […]
21जीडब्लूपीएच9-अलाव के लिए लकड़ी ले जाते लोगभंडरिया(गढ़वा). भंडरिया में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए सीओ अभय कुमार झा के निर्देश पर चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी है. अलाव के लिए लकड़ी की व्यवस्था स्थानीय ग्रामीणों ने की है. सीओ ने बताया कि पिछले दिनों बारिश होने के बाद शीतलहरी को प्रकोप काफी बढ़ गया है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इस मौके पर धनलाल उरांव,दिलीप कुमार, अयोध्या रजक, मोजीब अहमद खान,ओमप्रकाश केसरी, विनोद केसरी,बबलू सिन्हा,भूषण सिंह, संजय केसरी आदि उपस्थित थे. इधर भंडरिया निवासी संजय केसरी ने आरोप लगाया है कि अलाव के लिए इमारती लकड़ी जलाये जा रहे हैं. प्रशासन चाहती तो जलावन की लकड़ी उपलब्ध कराती है, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.