सात सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा
गढ़वा. शहर के सहिजना स्थित भुइयां टोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त के जनता दरबार में सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीण दिलीप तिवारी, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, यमुना महतो, राजबली महतो, अमर कुमार, रंजन कुमार आदि ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये सात सूत्री मांग पत्र में कहा है कि सहिजना भुइयां टोली स्थित […]
गढ़वा. शहर के सहिजना स्थित भुइयां टोली के ग्रामीणों ने उपायुक्त के जनता दरबार में सात सूत्री मांग पत्र सौंपा है. ग्रामीण दिलीप तिवारी, सुधीर कुमार, दीपक कुमार, यमुना महतो, राजबली महतो, अमर कुमार, रंजन कुमार आदि ग्रामीणों द्वारा उपायुक्त को सौंपे गये सात सूत्री मांग पत्र में कहा है कि सहिजना भुइयां टोली स्थित नव प्राथमिक विद्यालय में 71 बच्चे पठन-पाठन करते हैं. लेकिन उन्हें अन्य सरकारी सुविधाओं से वंचित है. सौंपे गये मांग पत्र में विद्यालय भवन निर्माण की राशि निकाले जाने के बावजूद काम पूरा नहीं करने,शौचालय की व्यवस्था करने,मध्याह्न भोजन चालू कराने, बच्चों को सरकारी पोशाक देने, पेयजल की व्यवस्था आदि कराने की मांग शामिल है.