2..सूझ-बूझ के साथ काम लें सुरक्षाकर्मी: उपायुक्त

मतगणना के पूर्व जवानों व चुनावकर्मियों को डीसी ने संबोधित किया21जीडब्ल्यूपीएच5- जवानों को संबोधित करते पदाधिकारीगढ़वा. मतगणना को लेकर मतगणनाकर्मियों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को चुनाव से जुड़ी जानकारियां दी गयी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगनेवाले झारखंड पुलिस के जवानों को भी अलग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 6:01 PM

मतगणना के पूर्व जवानों व चुनावकर्मियों को डीसी ने संबोधित किया21जीडब्ल्यूपीएच5- जवानों को संबोधित करते पदाधिकारीगढ़वा. मतगणना को लेकर मतगणनाकर्मियों को सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया. समाहरणालय स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पुलिस पदाधिकारियों व मतदानकर्मियों को चुनाव से जुड़ी जानकारियां दी गयी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था में लगनेवाले झारखंड पुलिस के जवानों को भी अलग से जानकारी दी गयी. जवानों को संबोधित करते हुए उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को सूझ-बूझ के साथ काम लेना होगा. कोई भी व्यक्ति यदि संदिग्ध अवस्था में दिखता है, तो तुरंत वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दें. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार झा ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस तरह से मतदान का कार्य निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया है, उसी तरह मतगणना का काम भी संपन्न करायें. उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना आवश्यक है कि कोई भी व्यक्ति कानून व्यवस्था बिगाड़ नहीं सके. आम तौर पर जीतने व हारनेवाले प्रत्याशी एक-दूसरे के प्रति हूटिंग करते हैं. इसपर भी खास ध्यान रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि बाजार समिति जानेवाले रास्ते को जन शून्य रखना होगा. इस मौके पर अपर समाहर्ता संजय कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुषमा नीलम सोरेंग, सार्जेंट मेजर रवींद्र प्रसाद सिंह, एसडीपीओ कुसुम पुनिया, श्रीराम समद, सीआरपीएफ के डिप्टी कमाडेंट श्री यादव आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version