हेडिंग़….नये पदधारियों को प्रमाण पत्र मिला

अधिवक्ता संघ21जीडब्ल्यूपीएच4- प्रमाण पत्र वितरण करते निर्वाचन पदाधिकारीगढ़वा. गढ़वा जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये. गढ़वा अधिवक्ता संघ परिसर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्र, परवेज शाहिद, धर्मेंद्र कुमार मिश्र व मुकेश तिवारी ने अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ल, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2014 6:01 PM

अधिवक्ता संघ21जीडब्ल्यूपीएच4- प्रमाण पत्र वितरण करते निर्वाचन पदाधिकारीगढ़वा. गढ़वा जिला बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को सोमवार को प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये गये. गढ़वा अधिवक्ता संघ परिसर में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी उपेंद्र कुमार सिंह, सहायक निर्वाची पदाधिकारी सतीश कुमार मिश्र, परवेज शाहिद, धर्मेंद्र कुमार मिश्र व मुकेश तिवारी ने अध्यक्ष नरेंद्र पांडेय, उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शुक्ल, प्रेमचंद तिवारी, जितेंद्र तिवारी, सचिव भृगुनाथ चौबे, संयुक्त सचिव प्रणव कुमार, पंचम कुमार सिंह, करुणानिधि तिवारी, कोषाध्यक्ष गरीबुल्लाह अंसारी, वरीय सदस्य मनोज चंद्रवंशी, ओमप्रकाश चौबे, शिव कुमार, रवींद्र कुमार, सुनील कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, कनीय सदस्य सच्चिदानंद तिवारी, आलोक कुमार तिवारी, ललित कुमार पांडेय, सत्यनारायण कुमार सिन्हा, अवध कुमार चौबे व सतीश कुमार पांडेय को प्रमाण पत्र दिये गये. इस अवसर पर गढ़वा जिला अधिवक्ता संघ के वरीय सदस्य रजनीश्वर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नवनिर्वाचित पदाधिकारी पहले से अच्छा कार्य कर स्वयं को बेहतर साबित करने का प्रयास करें. वे जो काम करें, वह कार्य दिखनी चाहिए. इस अवसर पर कुलदीप नारायण सिंह ने कहा कि संघ विकास की ओर बढ़ा है. आय के स्रोत भी बढ़े हैं. इसलिए उत्साह के साथ अधिवक्ताओं के हित में पारदर्शिता के साथ काम करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version