दोपहर तक कुहासा, जनजीवन प्रभावित
तापमान सात डिग्री पहुंचा गढ़वा : सोमवार को ठंड का सबसे अधिक प्रकोप गढ़वा में देखा गया. ठंड के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त दिखा. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष देखी गयी. ठंड में ठिठुरते छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते देखे गये. वहीं कामकाजी लोग भी ठंड से परेशान दिखे. सोमवार को […]
तापमान सात डिग्री पहुंचा
गढ़वा : सोमवार को ठंड का सबसे अधिक प्रकोप गढ़वा में देखा गया. ठंड के कारण जनजीवन काफी अस्त-व्यस्त दिखा. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों व दिहाड़ी मजदूरों के समक्ष देखी गयी. ठंड में ठिठुरते छोटे-छोटे बच्चे स्कूल जाते देखे गये. वहीं कामकाजी लोग भी ठंड से परेशान दिखे. सोमवार को गढ़वा का तापमान सात डिग्री दर्ज किया गया.
सुबह से ही कोहरा के कारण वाहनों का परिचालन में व्यवधान देखा गया. कोहरा दोपहर एक बजे तक छाया रहा. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. ठंड के कारण सबसे अधिक परेशानी छोटी-छोटी स्कूली बच्चों व कामकाजी लोगों को हुआ. वहीं शहर से आठ-दस किलोमीटर दूर से प्रतिदिन यहां पहुंचनेवाले दिहाड़ी मजदूरों को भी आज रोजगार नहीं मिलने से उन्हें निराश होकर वापस घर लौटना पड़ा.
फ सल पर असर
कुहासा के कारण खासकर सब्जी व तेलहन फसलों पर काफी असर होने का अंदेशा कृषि विज्ञान केंद्र के जिला समन्वयक डॉ देवकांत प्रसाद ने जताया है.
उन्होंने कहा कि हालात नहीं बदले तो सब्जी व तेलहन फसल को काफी नुकसान पहुंचेगा. डॉ प्रसाद ने कहा कि कुहासा के कारण सरसों के फसल में लाही व अन्य सब्जी के फसलों में कई बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है.