…वाजपेयी को भारत रत्न देना गौरव की बात
गढ़वा: भाजपा गढ़वा जिला कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिये भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी अंजनी तिवारी ने कहा कि अटल […]
गढ़वा: भाजपा गढ़वा जिला कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद् पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिये जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए इसके लिये भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त किया है. इस मौके पर मीडिया प्रभारी अंजनी तिवारी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी एवं पंडित मदन मोहन मालवीय को भारत रत्न दिया जाना पूरे देश के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि इस दिन को उनकी पार्टी सुशासन दिवस के रूप में मनायेगी. उन्होंने इसके लिये जनता के प्रति आभार जताया. आभार व्यक्त करनेवालों में जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, पूर्व सांसद घुरन राम, ब्रजेश उपाध्याय, ओंकार तिवारी, विनय चौबे, रामसरीख चंद्रा, प्रमोद चौबे, ओमप्रकाश तिवारी, मोहन सिंह चेरो, मीडिया प्रभारी अंजनी तिवारी आदि के नाम शामिल है.