नसंमो की जीत पर विजय जुलूस
हरिहरपुर(गढ़वा): नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही की जीत पर हरिहरपुर में विजय जुलूस निकाला गया. हरिहरपुर सहित बत्तोखुर्द, लोहरगाड़ा, मझिगांवां, कवलदाग, डुमरसोता, दारीदह आदि गांवों में नसंमो कार्यकर्ताओं ने विजय की खुशी में जुलूस निकाला एवं मिठाई बांटी. हरिहरपुर कार्यालय से निकाले गये विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर […]
हरिहरपुर(गढ़वा): नसंमो के केंद्रीय अध्यक्ष भानु प्रताप शाही की जीत पर हरिहरपुर में विजय जुलूस निकाला गया. हरिहरपुर सहित बत्तोखुर्द, लोहरगाड़ा, मझिगांवां, कवलदाग, डुमरसोता, दारीदह आदि गांवों में नसंमो कार्यकर्ताओं ने विजय की खुशी में जुलूस निकाला एवं मिठाई बांटी.
हरिहरपुर कार्यालय से निकाले गये विजय जुलूस में शामिल कार्यकर्ता एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर खुशी व्यक्त कर रहे थे.