फ्लैयर….धूमधाम से मना क्रिमसम, गिरिजाघरों में की गयी पूजा-अर्चना
हेडिंग़…शांति का संदेश देने आये थे यीशु25जीडब्ल्यूपीएच4-प्रार्थना करते इसाई धर्मावलंबी25जीडब्ल्यूपीएच5-सजायी गयी चरनी25जीडब्ल्यूपीएच6-बच्चों का मनोरंजन करता सांता क्लॉजप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में क्रिसमस का त्योहार परंपरागत रूप से संपन्न हुआ. जिला मुख्यालय स्थित संत पॉल चर्च व जेम्स चर्च में इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. प्रार्थना सभा में मानवता के […]
हेडिंग़…शांति का संदेश देने आये थे यीशु25जीडब्ल्यूपीएच4-प्रार्थना करते इसाई धर्मावलंबी25जीडब्ल्यूपीएच5-सजायी गयी चरनी25जीडब्ल्यूपीएच6-बच्चों का मनोरंजन करता सांता क्लॉजप्रतिनिधि, गढ़वा. गढ़वा जिले में क्रिसमस का त्योहार परंपरागत रूप से संपन्न हुआ. जिला मुख्यालय स्थित संत पॉल चर्च व जेम्स चर्च में इस मौके पर विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था. प्रार्थना सभा में मानवता के उत्थान व शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी. जेम्स चर्च के फादर अर्जुन करमाली ने कहा कि प्रभु यीशु के संसार में आने का मकसद शांति का संदेश देना व इसे स्थापित करना था. उन्होंने कहा कि जब तक मनुष्यों के बीच प्रेम की कमी रहेगी, लोग आपस में लड़ते रहेंगे. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर मन को अंदर से साफ-सुथरा कर पीडि़त लोगांे की मदद करने का संकल्प लेनी चाहिए. इस अवसर पर पास्टर जर्मन कुमार, पास्टर अजय जस्टीन, मंजू लता, हेसिबा करमाली, बियुला करमाली आदि उपस्थित थे. इसी तरह संत पॉल चर्च में फादर लीबन ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन दुनिया की मुक्ति के लिए प्रभु यीशु इस संसार में आये थे. संत पॉल चर्च में इस मौके पर मुंबई से पधारे मिस्टर विलवर व बाबरा ने आकर्षक चरनी बनायी थी. इसमें जोसेफ, मरियम, तीन राजा, भेड़ आदि की प्रतिमा लगायी थी. विशेष प्रार्थना सभा के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर सिस्टर स्टेल, कैरिना, डेलमा, फादर मसिमिलियम आदि उपस्थित थे.