गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने मंडल कारा, न्यायालय परिसर आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कारा अधीक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त को जानकारी दी गयी कि कारा में बंद 100 बंदियों को बारी-बारी से न्यायालय में ले जाया जाता है तथा उन्हें पुन: कारा में वापस लाया जाता है. बंदियों की संख्या अधिक होने व न्यायालय परिसर में भीड़-भाड़ होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिकोण से बंदियों की पेश वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से करने के निर्देश दिये गये. उपायुक्त को बताया गया कि पूर्व में ऐसा प्रारंभ किया गया था, लेकिन अभी यह बंद है. उपायुक्त ने कहा कि कम बंदियों के बाहर आने से सुरक्षा व्यवस्था में परेशानी नहीं होगी.
3...न्यायालय व मंडल कारा की सुरक्षा बढ़ेगी
गढ़वा. उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने मंडल कारा, न्यायालय परिसर आदि की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कारा अधीक्षक के साथ बैठक की. इस दौरान उपायुक्त को जानकारी दी गयी कि कारा में बंद 100 बंदियों को बारी-बारी से न्यायालय में ले जाया जाता है तथा उन्हें पुन: कारा में वापस लाया जाता है. बंदियों की […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है