चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी
गढ़वा : सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कमलेश कुमार सिंह ने बहाली में शामिल जिले के 216 चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार व पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देश के आलोक में नक्सल प्रभावित राज्य के आठ जिलों में स्थानीय युवकों का […]
गढ़वा : सीआरपीएफ 172 बटालियन के कमांडेंट कमलेश कुमार सिंह ने बहाली में शामिल जिले के 216 चयनित अभ्यर्थियों का परीक्षाफल जारी किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय भारत सरकार व पुलिस महानिरीक्षक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के निर्देश के आलोक में नक्सल प्रभावित राज्य के आठ जिलों में स्थानीय युवकों का अर्धसैनिक बलों में बहाली के तहत गढ़वा जिले में भी 284 जीडी पदों पर बहाली के लिए अभियान शुरू किया गया था, जिसमें जिले के अभ्यर्थियों ने बढ़–चढ़ कर भाग लिया. दो माह तक चली इस प्रक्रिया में अनुसूचित जाति के कम अभ्यर्थी पहुंचने के कारण 216 युवकों की ही बहाली हो सकी.
उन्होंने बताया कि बहाली में सामान्य श्रेणी से 93, अनुसूचित जाति से 117, अनुसूचित जनजाति से 22 तथा ओबीसी से 52 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना था. लेकिन अनुसूचित जाति में अभ्यर्थियों ने नहीं पहुंचने के कारण मात्र 49 युवकों का ही चयन हो पाया. जिन 216 लोगों का चयन किया गया है. उनमें 91 लोगों को सीआरपीएफ, 14 को सीआइएसएफ, बीएसएफ में 60, आइटीबीपी में 13 तथा एसएसबी में 38 युवकों को भेजा जा रहा है.
चयनित अभ्यर्थियों की सूची रविवार को कमांडेंट ने नोटिस बोर्ड पर लगायी. कमांडेंट ने बताया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगा. इस मौके पर सहायक कमांडेंट उत्तम बनर्जी, भवानी प्रसाद, डॉ राहुल, मो सिद्दिकी आदि उपस्थित थे.