ओके…..रघुवर दास बने सीएम, जुलूस निकला
26जीडब्ल्यूपीएच12- मुख्य पथ पर निकाला गया जुलूसगढ़वा. रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा किये जाने पर गढ़वा जिले के भाजपाइयों ने खुशी जतायी है. इसको लेकर जिला मुख्यालय में भाजयुमो से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चंदन जायसवाल के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाला तथा मिठाई बांटी. जुलूस रंका मोड़ से गढ़देवी मोड़ तक निकाला […]
26जीडब्ल्यूपीएच12- मुख्य पथ पर निकाला गया जुलूसगढ़वा. रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनने की घोषणा किये जाने पर गढ़वा जिले के भाजपाइयों ने खुशी जतायी है. इसको लेकर जिला मुख्यालय में भाजयुमो से जुड़े कार्यकर्ताओं ने चंदन जायसवाल के नेतृत्व में शहर में जुलूस निकाला तथा मिठाई बांटी. जुलूस रंका मोड़ से गढ़देवी मोड़ तक निकाला गया. इस अवसर पर करीमन बघेल, अरविंद धर दुबे, दौलत सिंह आदि उपस्थित थे. इधर पूर्व गढ़वा नगर पंचायत अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री अनिता दत्त ने रघुवर दास के मुख्यमंत्री बनाये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा है कि रघुवर दास के नेतृत्व में ही झारखंड का चहुंमुखी विकास हो सकता है. रघुवर दास ने पांच बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जिता है और उनके मन में झारखंड के विकास की परिकल्पना है. श्रीमती दत्त ने कहा कि इससे वैश्य जाति का मान-सम्मान भी ऊंचा हुआ है. इधर वरिष्ठ भाजपा नेता विनोद कमलापुरी ने भी रघुवर दास को बधाई दी है.