ओके… गरम कपड़े का वितरण

26जीडब्ल्यूपीएच16-ग्रामीणों के साथ ऑसम के सदस्यगढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की ओर से रंजीत कश्यप की पुत्री मिट्ठी के जन्मदिन के पर नगदरवा गांव में गरम वस्त्र का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कश्यप ने की. इस मौके पर रितेंद्र जायसवाल, आशीष मित्रा, अनिल कुशवाहा, हेमेंद्र सिंह, डॉ आलोक कुमार आदि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

26जीडब्ल्यूपीएच16-ग्रामीणों के साथ ऑसम के सदस्यगढ़वा. लायंस क्लब ऑफ गढ़वा ऑसम की ओर से रंजीत कश्यप की पुत्री मिट्ठी के जन्मदिन के पर नगदरवा गांव में गरम वस्त्र का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष कश्यप ने की. इस मौके पर रितेंद्र जायसवाल, आशीष मित्रा, अनिल कुशवाहा, हेमेंद्र सिंह, डॉ आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version