200 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं शिक्षावर्ग में(फोटो)

21 दिसंबर से चल रहे है आरएसएस का शिक्षावर्ग26जीडब्ल्यूपीएच19- शारीरिक अभ्यास करते स्वयंसेवकगढ़वा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पलामू विभाग की ओर से लगाये गये प्राथमिक शिक्षा वर्ग में तीनों जिलों के 200 स्वयं सेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. 21 दिसंबर से प्रारंभ किये गये इस प्राथमिक शिक्षा वर्ग में व्यक्ति के मानसिक व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

21 दिसंबर से चल रहे है आरएसएस का शिक्षावर्ग26जीडब्ल्यूपीएच19- शारीरिक अभ्यास करते स्वयंसेवकगढ़वा. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पलामू विभाग की ओर से लगाये गये प्राथमिक शिक्षा वर्ग में तीनों जिलों के 200 स्वयं सेवक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. 21 दिसंबर से प्रारंभ किये गये इस प्राथमिक शिक्षा वर्ग में व्यक्ति के मानसिक व शारीरिक विकास व राष्ट्र भक्ति की भावना, चरित्र निर्माण आदि विकसित किया जा रहा है. वर्ग कार्यवाहक कमलकांतजी, मुख्य शिक्षक सुनीलजी, बौद्बिक प्रमुख सुनील पाठक, शारीरिक प्रमुख अवधेशजी, कृष्णाजी , अशंुमानजी आदि प्रशिक्षण में योगदान दे रहे हैं. शिविर को सफल बनाने में जिला कार्यवाहक अजीत पांडेय, व्यवस्था सह प्रमुख कृष्ण मुरारी पांडेय आदि योगदान दे रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version