शारीरिक शिक्षा भी जरूरी : प्रधानाचार्य

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मंे वार्षिक खेलकूद का आयोजनभवनाथपुर(गढ़वा). टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दौड़, कूद, लंबी कूद, जलेबी रेस, जैबलिंग फ्लो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच करायी गयी. इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भैया-बहनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर मंे वार्षिक खेलकूद का आयोजनभवनाथपुर(गढ़वा). टाउनशिप स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इस अवसर पर दौड़, कूद, लंबी कूद, जलेबी रेस, जैबलिंग फ्लो, गोला फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन बच्चों के बीच करायी गयी. इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भैया-बहनों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिये सीबीएसइ शैक्षणिक प्रणाली में खेलकूद अनिवार्य रूप से शामिल है. इसके साथ ही विद्या भारती योजना में शारीरिक शिक्षा स्तंभ के रूप में काम करती है. इस अवसर पर आचार्य विजय भान, रामइकबाल शर्मा, वीरेंद्र दुबे, समीर कुमार साहू, दमयंती पांडेय, विभा पांडेय आदि उपस्थित थे. वार्षिक खेलकूद में भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया. इनमें कक्षा दो के 100 मीटर की दौड़ में बहन ज्योति, माला व सुप्रिया, 200 मीटर की दौड़ में बहन ज्योति, रूनी व माला तथा 100 मीटर की दौड़ में भैया अंकित, शिवम व ऋषि एवं 200 मीटर की दौड़ में अंकित, शिवम व ऋषि को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि कक्षा एक के 50 मीटर की दौड़ में बहन काजल, नीलम व प्रेरणा, कक्षा दस की गोला फेंक में बहन प्रीति, अंजली व स्नेहा, कक्षा नौ की गोला फेंक में बहन प्रियंका सिंह, रूनी व प्रियंका गुप्ता तथा डिस्कस थ्रो की प्रतियोगिता में कक्षा नौ की बहन प्रियंका सिंह, सरिता व प्रियंका कुमारी व भैया रंजन, प्रकाश व रोहित कुमार को अपने-अपने वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान मिला.

Next Article

Exit mobile version