्नं1….रोड जाम करनेवालों पर प्राथमिकी

भाजपा के नेतृत्व में तीन घंटे जाम रहा था एनएच 7516 नामजद व 60-70 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकीरमना(गढ़वा). नौसंमो कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से गाली-गलौज व धमकी दिये जाने के खिलाफ गुरुवार को किये गये एनएच 75 जाम के मामले में प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 16 लोगों पर नामजद व 60-70 अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2014 7:03 PM

भाजपा के नेतृत्व में तीन घंटे जाम रहा था एनएच 7516 नामजद व 60-70 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकीरमना(गढ़वा). नौसंमो कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से गाली-गलौज व धमकी दिये जाने के खिलाफ गुरुवार को किये गये एनएच 75 जाम के मामले में प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज की है. इसमें 16 लोगों पर नामजद व 60-70 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी रमना थाना में दर्ज की गयी है. नामजद लोगों में बृजबिहारी चंद्रवंशी, दशरथ चंद्रवंशी, शंकर चंद्रवंशी, लालजी चंद्रवंशी, महेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र चंद्रवंशी, राकेश चंद्रवंशी, संदीप चंद्रवंशी, रोहित वर्मा, छोटू कुमार, रवि कुमार, गौतम चंद्रवंशी, अशोक कसेरा, अनुज चंद्रवंशी, सुजीत कुमार, डॉ एसडी खान शामिल है. विदित हो कि गुरुवार को रमना में गढ़वा-नगरऊंटारी मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया गया था. जामकर्ता दुर्व्यवहार करनेवाले नौसंमो कार्यकर्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज करने व शीघ्र कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. जाम का नेतृत्व पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव एवं भाजपा जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय कर रहे थे. जाम समाप्त करने के पूर्व थाना प्रभारी भगवान चौबे ने आंदोलनकारियों को आश्वस्त किया था कि उनकी मांगों पर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जाम की प्राथमिकी दर्ज नहीं होगी. इसके बावजूद प्राथमिकी दर्ज किये जाने तथा उसमें बड़े नेताओं का नाम नहीं रहने से लोगों में क्षोभ है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व विधायक तथा अन्य लोग बाद में उक्त जाम में शामिल हुए थे. इसके कारण उनका प्राथमिकी में नाम नहीं है.

Next Article

Exit mobile version