भाजपा प्रत्याशी की जीत पर जुलूस
26जीडब्ल्यूपीएच17- जुलूस निकालते कार्यकर्ताचिनियां (गढ़वा). भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सत्येंद्रनाथ तिवारी की जीत पर यहां एक विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस थाना चौक, बस स्टैंड होते हुए रंका मोड़ तक गया. इसके बाद कार्यालय आकर समाप्त हो गया. जुलूस के अंत में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को कपिल प्रसाद ने […]
26जीडब्ल्यूपीएच17- जुलूस निकालते कार्यकर्ताचिनियां (गढ़वा). भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से सत्येंद्रनाथ तिवारी की जीत पर यहां एक विजय जुलूस निकाला गया. विजय जुलूस थाना चौक, बस स्टैंड होते हुए रंका मोड़ तक गया. इसके बाद कार्यालय आकर समाप्त हो गया. जुलूस के अंत में एक सभा का आयोजन किया गया. सभा को कपिल प्रसाद ने संबोधित किया. इस मौके पर मंुशी यादव, राजेश प्रसाद, मोजिब अहमद, रामशकल कोरवा, शिवलाल सिंह, विजय सिंह, अब्दुल मनान अंसारी, ताहिर अंसारी, पुरन सिंह, श्यामबिहारी राम, सलीम मंसूरी, विश्वास प्रसाद, श्रवण सिंह, अशोक गुप्ता, महेंद्र साव, गरीबा साह, रामध्यान यादव आदि उपस्थित थे.