शांति निवास नौ विकट से विजयी
15वीं गढ़वा जिला इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटगढ़वा. 15वीं गढ़वा जिला इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर गु्रप में शनिवार को शांति निवास स्कूल व बीएनटी संत मैरी स्कूल की टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें शांति निवास की टीम ने नौ विकेट से जीत हासिल की. स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में खेले […]
15वीं गढ़वा जिला इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंटगढ़वा. 15वीं गढ़वा जिला इंटर स्कूल क्रिकेट टूर्नामेंट के सीनियर गु्रप में शनिवार को शांति निवास स्कूल व बीएनटी संत मैरी स्कूल की टीम के बीच मैच खेला गया. इसमें शांति निवास की टीम ने नौ विकेट से जीत हासिल की. स्थानीय गोविंद उच्च विद्यालय के मैदान में खेले गये मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए बीएनटी संत मैरी की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 108 रन का स्कोर खड़ा किया. इसमें अमन तिवारी ने 41 तथा प्रज्वलित ने 15 रन का योगदान दिया. शांति निवास की तरफ से गेंदबाजी करते हुए हिमांशु ने तीन विकेट तथा शिव ने दो विकेट हासिल की. लक्ष्य का पीछा करने उतरी शांति निवास की टीम ने 10 ओवर में ही एक विकेट के नुकसान पर 109 रन बना कर जीत हासिल की. इसमें धीरज ने अर्द्धशतकीय पारी खेलते हुए 67 रन बनाये, जबकि हिमांशु ने 15 रन बनाया. गेंदबाजी करते हुए बीएनटी संत मैरी की ओर से अमन ने मात्र एक विकेट ली. मैच के अंत में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शांति निवास के धीरज तिवारी को दिया गया.