ओके….छतरपुर में ग्रामीणों को मिली धोती-साड़ी

27जीडब्ल्यूपीएच1-वितरण करते मुखिया मोजिबुर रहमानगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के छतरपुर पंचायत के मुखिया मोजिबुर रहमान ने शनिवार को बीपीएलधारियों के बीच धोती-साड़ी व लुुंगी वितरण योजना की शुरुआत की. पंचायत के गुलाब स्वयं सहायता समूह के दुकान से एक बीपीएलधारी महिला को योजना का लाभ देकर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 7:03 PM

27जीडब्ल्यूपीएच1-वितरण करते मुखिया मोजिबुर रहमानगढ़वा. गढ़वा प्रखंड के छतरपुर पंचायत के मुखिया मोजिबुर रहमान ने शनिवार को बीपीएलधारियों के बीच धोती-साड़ी व लुुंगी वितरण योजना की शुरुआत की. पंचायत के गुलाब स्वयं सहायता समूह के दुकान से एक बीपीएलधारी महिला को योजना का लाभ देकर इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि यह योजना ग्रामीणों के लिए काफी लाभदायक है. इससे गरीबों के तन को कपड़ा मिलेगा. इस अवसर कुल 209 परिवारों के बीच इसका वितरण किया गया. इस मौके पर गुलाब स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष रजिया बीबी, अमित कुमार आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version