profilePicture

मध्याह्न भोजन को लेकर निर्देश

गढ़वा: उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने जिले के कुछ विद्यालयों में बंद मध्याह्न भोजन योजना को चालू कराने के लिए कड़े निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन प्राधिकार अंतर्गत अनुश्रवण कोषांग द्वारा अनुश्रवण के क्रम में पाया कि कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं चल रहा है. प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2014 8:03 PM

गढ़वा: उपायुक्त डॉ मनीष रंजन ने जिले के कुछ विद्यालयों में बंद मध्याह्न भोजन योजना को चालू कराने के लिए कड़े निर्देश दिये हैं. उपायुक्त ने मध्याह्न भोजन प्राधिकार अंतर्गत अनुश्रवण कोषांग द्वारा अनुश्रवण के क्रम में पाया कि कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन नहीं चल रहा है.

इसको लेकर उन्होंने डीएसइ को निर्देश दिया कि वे अपने स्तर से जांच करते हुए मध्याह्न भोजन चालू करायें और जांच प्रतिवेदन अविलंब उपलब्ध कराये कि बंद मध्याह्न भोजन के लिए कौन जिम्मेवार हैं.

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में मध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए.उपायुक्त ने बताया कि गढ़वा जिले के मझिआंव प्रखंड के मवि मोरबे में 18 दिसंबर व प्राथमिक विद्यालय झीना में 11 दिसंबर से मध्याह्न भोजन बंद है. इसके लिए भी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये गये हैं.

Next Article

Exit mobile version