व्यवसायी संघ ने सदस्यता अभियान चलाया
मझिआंव(गढ़वा). व्यवसायी संघ मझिआंव के गठन के बाद संघ ने शनिवार व रविवार को गहन सदस्यता अभियान चलाया. संघ के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने बताया कि संघ में छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों को शामिल किया जा रहा है. दो दिन से चल रहे इस अभियान में अबतक 100 व्यवसायी सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि […]
मझिआंव(गढ़वा). व्यवसायी संघ मझिआंव के गठन के बाद संघ ने शनिवार व रविवार को गहन सदस्यता अभियान चलाया. संघ के अध्यक्ष गणेश जायसवाल ने बताया कि संघ में छोटे-बड़े सभी व्यवसायियों को शामिल किया जा रहा है. दो दिन से चल रहे इस अभियान में अबतक 100 व्यवसायी सदस्य बन चुके हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान में व्यवसायियों का मान-सम्मान रखना संघ की जवाबदेही है. इस दौरान नीरज क मलापुरी, उदय कमलापुरी, अरुण सोनी, सूरज जायसवाल, रमेश कुमार, राहुल कमलापुरी, शिवनारायण कमलापुरी, पिंटू आदि ने सदस्यता अभियान में सहयोग किया.