17 मंत्रालयों के 25 से अधिक योजना-कार्यक्रम लागू होंगे

17 मंत्रालयों के 25 से अधिक योजना-कार्यक्रम लागू होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | January 14, 2025 9:29 PM

डंडई. डंडई प्रखंड क्षेत्र के बालेखाड गांव में सोमवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्षण अभियान को लेकर गठित प्रखंड स्तरीय क्रियान्वयन समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों ने अनुसूचित जनजाति बाहुल्य इलाका का दौरा किया. इस दौरान बालेखांड गांव के ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और पंचायत कर्मियों के साथ बैठक कर धरती आभा जनजातीय ग्राम उत्कर्षण अभियान की जानकारी ली गयी. साथ ही इस योजना के माध्यम से अनुसूचित जनजाति के लोगों को कैसे लाभ मिलेगा और सरकार का उद्देश्य क्या है, यह बताया गया. इस दौरान मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी देवलाल करमाली ने ग्रामीणों को बताया कि इस अभियान के तहत 2024- 25 वर्ष को शामिल करते हुए वर्ष 2028-29 तक के पांच वर्षों के दौरान 17 मंत्रालयों के 25 से अधिक महत्वपूर्ण हस्तक्षेपों/योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाना है. योजनाओं/कार्यक्रमों के नाम : इस अभियान के तहत अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युतीकरण, मोबाइल कनेक्टिविटी, मोबाइल मेडिकल यूनिट्स, आयुष्मान कार्ड, उज्ज्वला योजना अंतर्गत एलपीजी गैस कनेक्शन, आधार कार्ड निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण, समग्र शिक्षा अभियान अंतर्गत छात्रावास तथा क्लासरूम का निर्माण, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स व ट्राइबल मार्केटिंग सेंटर्स का निर्माण वन अधिकार पट्टा से आच्छादित व्यक्तियों को कृषि पशुपालन मत्स्य पालन से जोड़ने सहित 25 से अधिक योजनाओं का सैचुरेशन मोड में विभिन्न विभागों के द्वारा क्रियान्वयन किया जाना है. उपस्थित लोग: मौके पर बीडीओ देवलाल करमाली, अंचलाधिकारी राजकुमार प्रजापति, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रतिभा कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि कृष्णकांत सिंह जनसेवक रमेश सिंह व विकास कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version