जायंट्स के अध्यक्ष बने मदन प्रसाद केसरी

2015 के लिए 14 सदस्यीय कार्यसमिति गठितगढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के सदस्यों की बैठक ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में अध्यक्ष डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नये सत्र 2015 के लिए चौदह सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया गया. इसमें मदन प्रसाद केसरी को अध्यक्ष, धु्रव केसरी व जितेंद्र कमलापुरी को उपाध्यक्ष, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 5:02 PM

2015 के लिए 14 सदस्यीय कार्यसमिति गठितगढ़वा. जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के सदस्यों की बैठक ज्ञान निकेतन कॉन्वेंट स्कूल में अध्यक्ष डॉ उमाशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में हुई. बैठक में नये सत्र 2015 के लिए चौदह सदस्यीय कार्यसमिति का गठन किया गया. इसमें मदन प्रसाद केसरी को अध्यक्ष, धु्रव केसरी व जितेंद्र कमलापुरी को उपाध्यक्ष, मनोज केसरी को प्रशासनिक निदेशक, मोजीबुद्दीन खां को इसका उप निदेशक, दीपक केसरी को वित्त निदेशक, चंदन चंद्रवंशी को उप वित्त निदेशक, वीरेंद्र कुमार को मेडिकल ऑफिसर, मनोज पाठक को प्रोजेक्ट चेयरमैन, अशोक विश्वकर्मा को पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, मनोज केसरी, अवधेश प्रसाद कुशवाहा व कुमार चंद्रभूषण को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में शामिल किया गया है. इस अवसर पर फेडरेशन उपाध्यक्ष विनोद कमलापुरी ने बताया कि दिल्ली से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरदार वचितर सिंह ने गरीबों के बीच वितरण करने के लिए कंबल भेजा है. इसे चार जनवरी को वितरित किया जायेगा. बैठक में इसके लिए सरदार वचितर सिंह के प्रति आभार प्रकट किया गया. 11 जनवरी को जायंट्स का पद प्रतिष्ठान समारोह आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जायंट्स परिवार के प्रतिभावान बच्चों को पुरस्कृत करने का भी निर्णय लिया गया. इस अवसर पर प्रशासनिक निदेशक मनोज केसरी की माता के निधन पर शोकसभा भी आयोजित की गयी. बैठक में उपरोक्त के अलावा अजयकांत पाठक, विजय कुमार केसरी, नंद कुमार गुप्ता, दीपक तिवारी, अशोक गुप्ता आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version