ओके….पांच साल से खाली पड़ा है 5.60 लाख की लागत से बना गोदाम

29जीडब्लूपीएच4-निर्माणधीन गोदामहेडलाइन….रिहाइश डंडई में, खाद्यान्न मेराल से डंडई (गढ़वा). डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में 5.60 लाख रुपये की लागत से 100 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम भवन पांच वर्ष से बन कर तैयार है. लेकिन इसका लाभ प्रखंड के जनवितरण दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. जनवितरण के दुकानदार गोदाम नहीं होने के कारण मेराल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 7:02 PM

29जीडब्लूपीएच4-निर्माणधीन गोदामहेडलाइन….रिहाइश डंडई में, खाद्यान्न मेराल से डंडई (गढ़वा). डंडई प्रखंड कार्यालय परिसर में 5.60 लाख रुपये की लागत से 100 मीट्रिक टन क्षमता का गोदाम भवन पांच वर्ष से बन कर तैयार है. लेकिन इसका लाभ प्रखंड के जनवितरण दुकानदारों को नहीं मिल रहा है. जनवितरण के दुकानदार गोदाम नहीं होने के कारण मेराल प्रखंड से खाद्यान्न का उठाव करते हैं. इसके कारण प्रखंड के अंत्योदय एवं बीपीएलधारी लाभुकों परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गोदाम प्रखंड मुख्यालय में नहीं होने के कारण प्रखंड के विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. मध्याह्न भोजन के संचालन के लिए शिक्षकों को विद्यालय छोड़ कर खाद्यान्न लेने के लिए मेराल प्रखंड जाना पड़ता है. इससे छात्रों की पढ़ाई भी बाधित होती है.जानकारी लेंगे : बीडीओबीडीओ अमित कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है कि उक्त गोदाम खाली क्यों है. उन्होंने कहा कि वे मामले की जानकारी लेंगे और उक्त गोदाम को डीलरों के लिए उपलब्ध करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version