profilePicture

डीप बोर से दूर होगी पेयजल की समस्या

29जीडब्लूपीएच3-डीप बोर कराते ट्रस्ट के पदाधिकारीमझिआंव(गढ़वा). रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मझिआंव बस स्टैंड के समीप चंद्रवंशी टोला पर पेयजल के लिए डीप बोर की गयी है. बताया गया कि यहां के 80 घर के लोग पेयजल के लिए इकलौते कूप पर निर्भर थे, जबकि यह क्षेत्र नगर पंचायत के अधीन पड़ता है.यहां एक पुराना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

29जीडब्लूपीएच3-डीप बोर कराते ट्रस्ट के पदाधिकारीमझिआंव(गढ़वा). रामचंद्र चंद्रवंशी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा मझिआंव बस स्टैंड के समीप चंद्रवंशी टोला पर पेयजल के लिए डीप बोर की गयी है. बताया गया कि यहां के 80 घर के लोग पेयजल के लिए इकलौते कूप पर निर्भर थे, जबकि यह क्षेत्र नगर पंचायत के अधीन पड़ता है.यहां एक पुराना चापानल पहले से था, जो खराब पड़ा था, उसे भी मरम्मत करा दिया गया है. नया चापानल लगाये जाने के बाद यहां के लोगों में काफी खुशी देखा जा रहा है. इस मौके सिबेसर चंद्रवंशी कॉलेज के प्रचार्य मिथिलेश प्रसाद सिंह, राजेंद्र चंद्रवंशी, सन्नी चंद्रवंशी, चिंटू चंद्रवंशी, अमित चंद्रवंशी, कामेश्वर राम, पंकज राम, बबलू खां, कुलदीप चंद्रवंशी व कृष्णा राम उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version