4…उपायुक्त ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

29जीडब्ल्यूपीएच11- लोगों की समस्याओं को सुनते उपायुक्त गढ़वा. उपायुक्त ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन लेने आयी महिला को उन्होंने 700 रुपये पेंशन देने के निर्देश सामाजिक सुरक्षा को दिया. साथ ही उन्होंने छपरदागा से पहुंची रूबी देवी के अनुरोध पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

29जीडब्ल्यूपीएच11- लोगों की समस्याओं को सुनते उपायुक्त गढ़वा. उपायुक्त ने निर्धारित कार्यक्रम के तहत सोमवार को अपने कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया. जनता दरबार में वृद्धावस्था पेंशन लेने आयी महिला को उन्होंने 700 रुपये पेंशन देने के निर्देश सामाजिक सुरक्षा को दिया. साथ ही उन्होंने छपरदागा से पहुंची रूबी देवी के अनुरोध पर एससीए मद से चापाकल लगवाने के निर्देश आंगनबाड़ी कंेद्र पास दिये. कई वृद्धों के अनुरोध पर उन्हांेने कंबल उपलब्ध कराने के निर्देश सामाजिक सुरक्षा के निदेशक को दिया. इसके अलावा भी उन्होंने कई लोगों से मिले आवेदन पर कार्रवाई करते हुए दिशा-निर्देश दिये हैं.

Next Article

Exit mobile version