5…नाली के ऊपर से छज्जा हटाने का निर्देश

एसडीओ ने नगर पंचायत के पदाधिकारियांे के साथ बैठक की29जीडब्ल्यूपीएच10- बैठक करते एसडीओ गढ़वा. एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा नगर पंचायत के पदाधिकारियों के साथ की गयी बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वैसे घर के छज्जे, जो नाली के ऊपर निकाले गये हैं, उसे तोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गये एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 29, 2014 8:02 PM

एसडीओ ने नगर पंचायत के पदाधिकारियांे के साथ बैठक की29जीडब्ल्यूपीएच10- बैठक करते एसडीओ गढ़वा. एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्रा द्वारा नगर पंचायत के पदाधिकारियों के साथ की गयी बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वैसे घर के छज्जे, जो नाली के ऊपर निकाले गये हैं, उसे तोड़ने का निर्णय लिया गया. बैठक में लिए गये एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय में सभी चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जायेंगे. बैठक की जानकारी देते हुए एसडीओ ने बताया कि वैसे अतिक्रमणकारी जिन्होंने नाली के ऊपर छज्जा निकाला है, यदि पांच जनवरी तक स्वयं नहीं हटाते हैं, तो छह जनवरी से अभियान चला कर इसे तोड़ा जायेगा. एसडीओ ने बताया कि छज्जा निकाले जाने के कारण शहर में जाम की स्थित बन जाती है. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा बड़े व्यवसायी व पेट्रोल पंप मालिक अपने-अपने प्रतिष्ठान में स्वयं के खर्च पर लगायें. इसी बैठक में उपस्थित टेंपो एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपनी समस्याओं को रखा. इस पर उन्होंने एक सप्ताह के अंदर समाधान करने का आश्वासन दिया. बैठक में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अंजना दास, एलडीएम रंजीत कुमार सिंह, अवर निरीक्षक अशोक कुमार, थाना प्रभारी चंद्रमणि भारती, नगर पंचायत प्रतिनिधि संतोष केसरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version