उम्मीदवारों का प्रचार थमा, मतदान 31 को
रामानुजगंज नगर निकाय चुनाव से प्रभावित हुआ गोदरमानाप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की परंपरा, आज हो तो […]
रामानुजगंज नगर निकाय चुनाव से प्रभावित हुआ गोदरमाना
31 दिसंबर को होना है नगर निकाय का चुनाव
गोदरमाना(गढ़वा) : झारखंड की सीमा से सटे छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज में होनेवाले नगर पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों का प्रचार-प्रसार सोमवार की शाम थम गया. नगर निकाय के चुनाव को लेकर अध्यक्ष व वार्ड पार्षद के उम्मीदवारों ने अंतिम समय में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एड़ी-चोटी एक कर दी है.
31 दिसंबर को होनेवाले इस चुनाव को लेकर मतदाताओं में भी सरगरमी दिख रही है. विदित हो कि चुनाव की मतगणना चार जनवरी को होनी है. इस समय रामानुजगंज में हर वाडोर्ं को अपने-अपने ढंग से प्रत्याशियों ने झंडा-बैनर से पाट दिया गया है. सीमा से सटे होने के कारण रामानुजगंज में भी नगर पंचायत चुनाव चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रत्याशियों से संबंध होने के कारण गोदरमानावासी भी अपने-अपने संपर्क क्षेत्र में चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं.