ओके …ग्रामीणों को ताजी सब्जी उपलब्ध करा रहे हैं मनोज
30 जीडब्ल्यूपीएच 6- टेंपो से सब्जी बेचते मनोज सावचलती-फिरती सब्जी दुकान के माध्यम से भवनाथपुर (गढ़वा). केतार प्रखंड के सोनतटीय क्षेत्रों के कई गांवों के लोगों को अब सब्जी खरीदने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ता है. प्रखंड के ताली गांव निवासी मनोज साव अपनी चलती-फिरती दुकान के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में ताजी सब्जी […]
30 जीडब्ल्यूपीएच 6- टेंपो से सब्जी बेचते मनोज सावचलती-फिरती सब्जी दुकान के माध्यम से भवनाथपुर (गढ़वा). केतार प्रखंड के सोनतटीय क्षेत्रों के कई गांवों के लोगों को अब सब्जी खरीदने के लिए बाजार नहीं जाना पड़ता है. प्रखंड के ताली गांव निवासी मनोज साव अपनी चलती-फिरती दुकान के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में ताजी सब्जी उपलब्ध कराते हैं. मनोज बीजडीह, खैरवा, कधवन, कोसडिहरा, हुरका, मेरौनी आदि गांवों में टेंपो पर सब्जी बेचते हैं. उन्होंने बताया कि पांच माह पहले बैंक से ऋण लेकर टेंपो खरीदा था. लेकिन वाहनों की संख्या अधिक होने व सवारी नहीं मिलने के कारण दूसरा तरीका अपनाया. वह प्रतिदिन 20-30 किलोमीटर घूम-घूम कर सब्जी बेचते हैं. इससे होनेवाली आमदनी से उनके परिवार की आजीविका चलती है और ऋण भी चुकता कर रहे हैं. मनोज ने बताया कि रोजगार का साधन नहीं होने के कारण उसने टेंपो चला कर परिवार की आजीविका चलाने का निश्चय किया था. लेकिन बाद में उसने इसे सब्जी व्यवसाय में लगा कर कमाई करने की सोची. इसमें उसे काफी हद तक सफलता भी मिली. उसने कहा कि ग्राहकों का रिस्पांस अच्छा रहा, तो वह अपने दायरे को और आगे बढ़ायेंगे. ग्रामीणों को शहर की तरह बे मौसम मिलनेवाली सब्जियां भी उपलब्ध करायेंगे.