60 लोगों को कंबल मिला

30जीडब्लूपीएच8-कंबल वितरण करते बसपा नेतामझिआंव(गढ़वा). नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो स्थित दूबेतहले के रजवारी टोला में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिगु राम ने 60 कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों को ठंड में कंबल देना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि ठंड में गरीबों को परेशानी होती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 7:02 PM

30जीडब्लूपीएच8-कंबल वितरण करते बसपा नेतामझिआंव(गढ़वा). नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड संख्या दो स्थित दूबेतहले के रजवारी टोला में बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बिगु राम ने 60 कंबल का वितरण किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि गरीबों को ठंड में कंबल देना पुण्य का काम है. उन्होंने कहा कि ठंड में गरीबों को परेशानी होती है. उन्होंने प्रशासन से ठंड से बचने के लिए अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है. इस मौके पर गीता देवी, सोनू पांडेय, शनिचरी कुंवर, भरत रजवार, शिव राम, कबूतरी कुंवर आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version