चार महिलाओं का बंध्याकरण
रंका(गढ़वा). रंका-दौनादाग मार्ग पर आयूष ट्रस्ट हॉस्पिटल की सेवा मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. इस हॉस्पिटल का उदघाटन प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि रंका प्रखंड में चिकित्सीय सेवा बेहतर कराना उनकी प्राथमिक ता है. उदघाटन समारोह में हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ दीपक […]
रंका(गढ़वा). रंका-दौनादाग मार्ग पर आयूष ट्रस्ट हॉस्पिटल की सेवा मंगलवार से शुरू कर दी गयी है. इस हॉस्पिटल का उदघाटन प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवल कुमार ने किया. इस अवसर पर उन्हांेने कहा कि रंका प्रखंड में चिकित्सीय सेवा बेहतर कराना उनकी प्राथमिक ता है. उदघाटन समारोह में हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉ दीपक कुमार ने बताया कि यहां पर हर रोगों का इलाज कराया जायेगा. पहले दिन यहां डॉ दीपक कुमार द्वारा चार महिलाओं का बंध्याकरण किया गया. उन्होंने कहा कि इस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड का लाभ मरीजों को दिया जायेगा. इस अवसर पर डॉ मंतु कुमार, डॉ कुलदेव चौधरी, संजय सिन्हा, किशोर कुमार, व्यासमुनि पांडेय, कार्तिक पांडेय, श्रवण चंद्रवंशी आदि उपस्थित थे.