समस्याओं का निराकरण होगा

30जीडब्ल्यूपीएच11-बैठक करते भाजपा नेताकांडी(गढ़वा). भाजपा कांडी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई. मंडल अध्यक्ष रामलला दुबे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री चंद्रवंशी ने भाजपा की जीत के लिए पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 30, 2014 8:02 PM

30जीडब्ल्यूपीएच11-बैठक करते भाजपा नेताकांडी(गढ़वा). भाजपा कांडी मंडल के कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को पार्टी कार्यालय में हुई. मंडल अध्यक्ष रामलला दुबे की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के पुत्र ईश्वर सागर चंद्रवंशी उपस्थित थे. इस अवसर पर श्री चंद्रवंशी ने भाजपा की जीत के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं एवं प्रखंड की जनता के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि हर मोड़ पर वे जनता के साथ हैं. बैठक में भाजपा कार्यकर्ताआंे ने जीत की खुशी में मिठाई भी बांटी. इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रखंड से जुड़ी विकास योजनाओं और समस्याओं पर यथाशीघ्र कार्रवाई के लिए ध्यान आकृष्ट करवाया. इसमें कांडी प्रखंड में विद्युत ग्रिड को चालू कराने, जनवितरण प्रणाली व्यवस्था को सुदृढ़ करने, लमारी पंचायत भवन के अधूरे निर्माण कार्य को पूरा कराने, कांडी में एक मेडिकल कॉलेज बनवाने, कोयल नदी से पश्चिमी नहर को खुलवाने आदि शामिल है. बैठक में रामलखन प्रसाद, श्रीकांत पांडेय, राजेंद्र पांडेय, भोला मेहता, सीताराम तिवारी, श्यामबिहारी उपाध्याय, रामप्यारे चौधरी आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version