जी….एक नर्स के भरोसे चल रहा है स्वास्थ्य कंेद्र
हाल डंडा स्वास्थ्य केंद्र काडंडा(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय का स्वास्थ्य केंद्र एक नर्स के सहारे चल रहा है. इसके कारण 18 हजार की आबादीवाले इस प्रखंड के ग्रामीणों को इस स्वास्थ्य केंद्र बनने का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक चिकित्सक, तीन नर्स एवं एक दाई की पदस्थापना हुई थी. […]
हाल डंडा स्वास्थ्य केंद्र काडंडा(गढ़वा). प्रखंड मुख्यालय का स्वास्थ्य केंद्र एक नर्स के सहारे चल रहा है. इसके कारण 18 हजार की आबादीवाले इस प्रखंड के ग्रामीणों को इस स्वास्थ्य केंद्र बनने का लाभ नहीं मिल पा रहा है. इस स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक चिकित्सक, तीन नर्स एवं एक दाई की पदस्थापना हुई थी. लेकिन केंद्र के लिए पदस्थापित चिकित्सक डॉ दिनेश कुमार का स्थानांतरण गढ़वा सदर अस्पताल मंे हो गया है. इसके बाद यहां चिकित्सक का पद रिक्त हो गया है. साथ ही तीन नर्स में से सिर्फ एक निर्मला कुमारी यहां कार्यरत हैं. इसके कारण ग्रामीणों को साधारण बीमारी में भी मरीजों को गढ़वा ले जाना पड़ता है. नर्स निर्मला कुमारी ने कहा कि उन्हें यहां मात्र दवा देने का आदेश दिया गया है. लेकिन दवा भी उपलब्ध नहीं है. जो दवा उपलब्ध है, उसका वितरण किया जाता है.पांच दिन पूर्व हुआ था चिकित्सक का स्थानांतरणइस संबंध में स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विजय कुमार भारती ने बताया कि डॉ दिनेश कुमार ने बताया कि चार-पांच दिन पूर्व ही वहां पर पदस्थापित डॉ दिनेश कुमार का पदस्थापन गढ़वा सदर अस्पताल में हो गया है. फिलहाल वहां कोई चिकित्सक पदस्थापित नहीं है.